इंदौर के माणिक बाग और वेंकटेश नगर इलाकों में कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बच्चों को भी निशाना बनाया गया है. इन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ दिनों पहले शहर के श्रीनगर एक्सटेंशन में सुबह कॉलेज जा रही छात्रा पर चार कुत्तों ने हमला किया था, छात्रा गंभीर रूप जख्मी भी हुई थी. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. लगातार सामने आ रहे ऐसे वीडियो नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.