Indore BRTS Corridor: 500 करोड़ की लागत से बना ये BRTS कॉरिडोर क्यों तोड़ा जा रहा? | Madhya Pradesh

  • 10:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2025

 

Indore BRTS Corridor: इंदौर में साल 2013 से लग्जरी बसों के साथ BRTS कॉरिडोर की शुरुआत हुई थी, 11.47 किमी लम्बा यह कॉरिडोर कई लोगों में एक आकर्षण का केंद्र था. हर दिन हजारों की संख्या में लोग इनमें सफ़र करते थे. 500 करोड़ में बनकर तैयार हुआ यह कॉरिडोर इंदौर की लाइफ लाइन बना रहा और शहर की रफ्तार को और भी गति मिली थी. हालांकि जैसे जैसे समय बीतता गया यह कॉरिडोर इंदौर में ट्रैफिक की मुश्किलों का कारण बनने लगा, घण्टों लोगों को जाम में खड़े रहना पड़ता था. तमाम बिंदुओं पर अधिकारियों ने मीटिंग कर इस कॉरिडोर को हटाने और सडकों को चौड़ी करने का निर्णय लिया.

संबंधित वीडियो