Madhya Pradesh: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के युवा कलाकार देवल वर्मा (Deval Verma) ने धातुओं के 350 किलोग्राम कबाड़ को तराशकर भगवान हनुमान जी (Hanuman Ji) की सुंदर मूर्ति तैयार की है. साढ़े आठ फुट ऊंची मूर्ति को बनाने में पीतल की पुरानी थालियों और कड़ाहियों के साथ ही स्टेनलेस स्टील के पाइप और गिलासों और गाड़ियों के स्पेयर पार्ट का इस्तेमाल किया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.