मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में होली के दिन रंग के एक गुब्बारे से शुरू हुआ मामूली विवाद बड़ा हंगामा बन गया है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने हाईकोर्ट एडवोकेट (High Court Advocate) और उनके परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें जबरन हिरासत में लिया, जिसके विरोध में बड़ी संख्या में वकील परदेशीपुरा थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. इसके बाद हाईकोर्ट चौराहे पर चक्का जाम भी किया गया. जाम के दौरान आसपास से गुजरने वाले लोगों और पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की. घटना में टीआई जितेंद्र यादव (TI Jitendra Yadav) घायल हो गए. इसके बाद पूरे प्रदेश के टीआई ने मामले का विरोध जताते हुए अपने सोशल मीडिया डीपी काले कर लिए हैं.