Botswana से India को मिलेंगे 8 चीते, आ गई पहली तस्वीर | Kuno National Park | Latest News | MPCG

  • 3:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2025

 

बोत्सवाना ने परियोजना चीता (Project Cheetah) के अगले चरण के लिए भारत को आठ चीते भेंट किए हैं. इस फैसले की घोषणा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बोस्तवाना दौरे के दौरान की गई है. राष्ट्रपति ड्यूमा गिदोन बोको ने 'प्रोजेक्ट चीता' के अगले चरण के तहत बोत्सवाना के मोकोलोडी नेचर रिजर्व में औपचारिक रूप से भारत को आठ चीते सौंपे. इस दौरान राष्‍ट्रपति मुर्मू बोत्सवाना के घांजी क्षेत्र से पकड़े गए चीतों को क्वारंटाइन सेंटर में छोड़े जाने की साक्षी बनीं.

संबंधित वीडियो