India Rural Colloquy In Bhopal: 'इंडिया रुरल कोलोक्ची' का आयोजन, दूर-दराज से आईं महिलाएं

  • 6:44
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2024

 

India Rural Colloquy In Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए आयोजित क्षेत्रीय संगोष्ठी 'इंडिया रुरल कोलोक्ची' का शुभारंभ किया गया. मैनिट भोपाल (MANIT Bhopal) के सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी का शुभारंभ मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया (Cabinet Minister Nirmala Bhuria) ने किया. 'समृद्ध ग्रामीण मध्य प्रदेश' (Prosperous Rural Madhya Pradesh) की परिकल्पना के साथ आयोजित इस संगोष्ठी में मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas of Madhya Pradesh) के सुसंगत विकास के लिए रणनीतियों पर चर्चा हुई.

संबंधित वीडियो