टेस्ट सीरीज के बाद भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) अब 3 मैचों की T20I सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का 6 अक्टूबर से ग्वालियर में आगाज होने जा रहा है। ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशन क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। यहां आखिरी मुकाबला साल 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। उस वनडे मुकाबलें में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक जड़ते हुए नया इतिहास रचा था। वह 50 ओवर फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उस मैच के बाद अब यहां कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाने वाला है।