उमरिया में छात्रों ने शिक्षक पर लगाया गलत जानकारी के साथ भेदभाव करने का गंभीर आरोप

  • 1:34
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2024
उमरिया (Umaria) के एक शासकीय माध्यमिक विद्यालय (Secondary school) का अनोखा मामला सामने आया है. जहाँ विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक पर भेदभाव के साथ भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया है. छात्रों ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि शिक्षक ने छात्रों को ये कहा है कि बैगा जाति (Baiga caste) की उत्पत्ति डायनासोर (Dinosaur) से हुई है. वहीं छात्रों के आरोपों के मामले ने जब तूल पकड़ा तो जाँच टीम स्कूल भेजी गई.

संबंधित वीडियो