मध्य प्रदेश के सतना जिले में इंस्टाग्राम आईडी के जरिए प्रैंक फोन-पे ऐप बनाकर एक युवक ने ऑनलाइन का काम करने वाले दुकानदारों को ठग लिया. मामले की शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले युवक को दबोच लिया. आरोपी युवक फर्जी फोन-पे पेमेंट दिखाकर दुकानदारों से नगद रुपये ले लेता था और जब वह अपने खाते को चेक करते थे तो उसमें किसी प्रकार की पेमेंट दिखाई नहीं देती थी.