MP Top News: नर्मदापुरम में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां स्थानीय नेता के ढाबे पर रवि विश्वकर्मा की हत्या करने वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. बता दे कि रवि विश्वकर्मा की हत्या के बाद से ही आरोपी रज्जू पूवर्रियां फरार चल रहा है. आरोपी ने स्थानीय नेता से फिरौती की मांग की थी और फिरौती देने से मना करने पर उन्होंने ढाबे पर फायरिंग कर दी है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. #breakingnews #madhyapradeshnews #mpcg #latestnews #cctvviralvideo #narmadapuram