MP Government hospitals: मध्य प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएँ धीरे-धीरे प्राइवेट कंपनियों को सौंपी जा रही हैं। सरकार ने 10 सरकारी अस्पतालों को भी प्राइवेट हाथों में देने की योजना बनाई है। लेकिन सवाल यह है कि क्या इस कदम से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, या इसमें कुछ गड़बड़ है? फिलहाल, सवाल सरकारी अस्पतालों में चल रही लैब को लेकर है. इन लैब को चलाने वाली कंपनी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ सरकार की शर्तों के हिसाब से काम किया है.