kanker boyfriend girlfriend News: कांकेर में बॉयफ्रेंड को बाइक दिलवाने प्रेमिका चोर बन गई और सुने मकान से 95 हजारी नगदी समेत 2 लाख की चोरी को अंजाम दे डाला आज कांकेर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी के लिए बाइक खरीदने प्रेमिका ने परिचित के घर चोरी का प्लान बनाया था. और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. कांकेर पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला हल्बा चौकी अंतर्गत का है। #kanker #boyfriendgirlfriend #breakingnews #viralnews #kankerboyfriendgirlfriend #topnews