छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में दिनदहाड़े अपनी पत्नी का पत्थर से कुचलकर जान से मार (Killed Wife) डाला. बताया जाता है कि सुलेसा निवासी ढुला राम (38) पूर्व में 9 शादी कर चुका है. सभी पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी है. मृतका के साथ उसकी दशवीं शादी थी. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने बाद उसे खेत में ही छिपाने की कोशिश की थी.