आज से मध्य प्रदेश (MP) का विधानसभा सत्र शुरु हो गया है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangu Bhai Patel) विधानसभा पहुंचे. CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav), संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनकी अगवानी की. इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अभिभाषण शुरु करते हुए कहा कि "हमें आजादी के अमृतकाल का साक्षी बनने का अवसर मिला है. चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में केन बेतवा लिंक और चम्बल-सिंध परियोजना मिल का पत्थर साबित होगी.''