दमोह में NDTV की खबर का असर, मरीज को स्ट्रेचर से गिराने वालों पर कड़ा एक्शन

दमोह (Damoh) जिला अस्पताल (District Hospital) से सीसीटीवी वीडियो वायरल (CCTV Video Viral) हुआ. जिसमे स्ट्रेचर से एक पेसेंट को वार्ड वॉय द्वारा गिरा दिया गया था. इस मामले विभिन्न धाराओं में कोतवाली में FIR दर्ज की गई है वीडियो में दिख रहे प्रधान आरक्षक को भी लाइन अटैच किया गया है.

संबंधित वीडियो