NDTV की खबर का असर इटारसी जंक्शन की कैंटीन सील

Itarsi Junction Expose: मध्यप्रदेश (MP) का सबसे नामी रेल जंक्शन में सुमार इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) पर रेल यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. वेंडर (Vendor) पैसे बचाने के चक्कर में यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है. जो डिस्पोजल यूज (Disposal Use) के बाद डस्टबिन में फेंका जाना चाहिए, उसे पानी से धोकर दोबारा उपयोग किया जा रहा है. बता दें NDTV की खबर के बाद इस मामले में एक्शन हुआ है.

संबंधित वीडियो