Rebate in Property Tax: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के आह्वान की दिशा में ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) ने बड़ा फैसला लिया है. ग्वालियर शहर में जो परिवार सौर ऊर्जा (Solar Energy) का प्रयोग करते हैं, जिन्होंने अपने घर पर सौर ऊर्जा पैनल लगा रखे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. ग्वालियर नगर निगम ऐसे घरों को संपत्ति कर में छह प्रतिशत की छूट (Property Tax Exemption) देने जा रहा है. यह निर्णय नगर निगम परिषद ने अपनी बैठक में लिया. आपको बता दें कि आत्मनिर्भर नगरीय निकाय योजना (Self-reliant Urban Body Scheme) के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना है. इसके अंतर्गत शहर के पंद्रह सौ वर्ग फीट के भवनों पर सौर ऊर्जा का उपयोग किए जाने पर संपत्ति कर में छह प्रतिशत की छूट दी जाएगी. परिषद की बैठक में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने मंथन के बाद इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया. सभापति मनोज तोमर का कहना है कि शासकीय भवनों को भी चिह्नित कर उन पर भी सौर ऊर्जा पैनल जल्दी ही लगाए जाएंगे.