मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में EVM नहीं Postal Ballot से होता चुनाव तो क्या बदल जाता रिजल्ट?

  • 20:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
 
 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) की चुनावी हार के बाद ईवीएम (EVM) पर सवाल खड़े होने लगे हैं।  आज कांग्रेस नेता ( Congress Leader) फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) अपना मुंह काला करने राजभवन की ओर चले थे उस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former Cm Digvijay Singh) ने उन्हें रास्ते में ही रोक कर काला टीका लगाकर उनका वचन पूरा कराया.  दिग्विजय सिह ने हार के लिए EVM मशीन को कसूरवार ठहराया है .

संबंधित वीडियो