Balodabazar Violence News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Baloda Bazar) में प्रदर्शनकारियों ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। और सैकड़ों बाइक और कारों को फूंक दिया. दरअसल गिरौदपुरी धाम (Giroudpuri Dham) के पवित्र अमरगुफा (Holy Amar Cave) के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ को लेकर छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज आक्रोशित था. समाज ने सोमवार को बलौदाबाजार जिले में प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल मचाया. इस दौरान हिंसक भीड़ ने कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी. जिससे परिसर में खड़े सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गये. तोड़फोड़ और आगजनी पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विजय शर्मा ने लोगों से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है.