Report on Mahakal Mandir Fire Accident: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Fire on Mahakal Temple) में हुई आगजनी के लिए गठित जांच समिति ने गुरुवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट कलेक्टर नीरज सिंह (Ujjain Collector) को सौंप दी. रिपोर्ट के अनुसार होली पर भस्म आरती (Mahakal Bhasma Aarti) के दौरान हादसे की मुख्य वजह गर्भगृह (Mahakal Garbhagriha) में अत्यधिक मात्रा में ज्वलनशील गुलाल ले जाना माना गया है. इसके साथ ही कमेटी ने भविष्य में मंदिर में सुरक्षा के लिए सुझाव भी दिए हैं. बता दें कि होली (Holi 2024) के दिन 25 मार्च को भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) पर गुलाल उड़ाते समय तड़के 5.49 बजे आग लग गई थी. इस घटना में पुजारी सहित 14 लोग झुलस कर घायल हुए थे.