Chhattisgarh Hindi News: केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक (Central Co-operative Limited Bank) शंकरगढ़, जमडी, कुसमी सहित 4 बैंको में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जांच में 23 करोड़ की गड़बड़ी का पता चला है. इसके बाद गड़बड़ी में शामिल 7 सहकारी बैंक कर्मियों के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इससे बैंक में हड़कंप मच गया है.