ऑनलाइन गेमिंग के 'मायाजाल' में कैसे फंस रहे लोग?

  • 27:50
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2024
कर्नाटक (Karnataka) के चित्रदुर्ग (Chitradurga) में एक महिला ने खुदकुशी (Suicide) कर ली। वजह जानकर आप परेशान होंगे। महिला के पति ने ऑनलाइन बेटिंग में करीब डेढ़ करोड़ रुपये गंवा दिए थे। उसने काफी सारे पैसे कर्ज लेकर ऑनलाइन बेटिंग में लगाए थे। जिसे लौटाने का दबाव कर्ज देने वाले बना रहे थे। कहा जा रहा है कि ये सबकुछ महिला ने जान देने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा है। पति चित्रदुर्ग में अच्छी खासी नौकरी करता था। सरकार में इंजीनियर है।

संबंधित वीडियो