Hooter Hatao Abhiyan: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (MP Police Department) ने निजी वाहनों पर हूटर, रंग बिरंगी बत्तीयां और वीआईपी स्टीकर हटाने के निर्देश दिए हैं. NDTV ने वाहनों पर लगे हूटर और वीआईपी कल्चर के खिलाफ मुहिम चलाई थी. विभाग के इस निर्देश के बाद अब जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से अपने वाहनों से हूटर हटा रहे हैं और शासन के इस निर्देश का स्वागत कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि देश से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए. वह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम मोहन यादव की इस मुहिम में अपनी सहभागिता निभाएंगे. वाहन पर हूटर लगाकर चलने पर वाहन चालक के खिलाफ तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.