Hooter Action in MP : एमपी में गाड़ियों से हटा दिया हूटर तो भड़के Neta ji

  • 4:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

Hooter Action in MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में गाड़ियों पर हूटरों (Hooters) का अवैध इस्तेमाल बढ़-चढ़ कर हो रहा है. कई नेता व अधिकारी खुलेआम कानून का उल्लंघन करते नजर आते हैं. बता दें कि हूटर लगाने की अनुमति चुनिंदा गाड़ियों को मिलती है, जिसमें आपात सेवा में लगी एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और कुछ खास परिस्थितियों में पुलिसवालों को ही हूटर के इस्तेमाल की इजाज़त है. लेकिन मध्य प्रदेश में कैसे धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है... इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पुलिस ने बीते 48 घंटों में 25 से ज्यादा हूटर और सायरन लगे गाड़ियों पर कार्रवाई की है. इसी कड़ी में ऐसे ही एक 'नेता जी' पर पुलिस की नज़र पड़ी. ये BJP नेता हूटर की मदद से सड़क पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते दिखे तो पुलिस ने फ़ौरन उनका चालान काट दिया जिससे नेताजी बमक उठे. और वही हूटर (Hooter) हटाने पर नाराज हुए BJP नेता राम गोपाल सिंह(BJP leader Ram Gopal Singh).

संबंधित वीडियो