Holi Special: सागर (Sagar) जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 44 पर बसे देवरी विकासखंड मुख्यालय (Deori Development Block Headquarters) से करीब 10 किमी दूर घने जंगल में हथखोए गांव (Hathkhoe village) बसा है. गांव में झारखंडन माता (Jharkhandan Mata) प्रसिद्ध मंदिर हैं. ग्रामीण झारखंडन माता में अटूट आस्था रखते हैं. इस गांव की खासियत ये है कि यहां के लोग होलिका दहन नहीं करते. यहां के लोग बताते हैं कि एक बार कभी परंपरा को तोड़कर होली (Holi) जलाने का प्रयास किया था. लेकिन पूरे गांव में आग लग गई थी. जिसके बाद से ग्रामीणों ने कभी होली जलाने का प्रयास किया.