Hockey Stadium in Bhopal: भोपाल में सरकारी समझदारी हॉकी के होनहार खिलाड़ियों पर भारी पड़ने वाली है. दरअसल भोपाल के मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) खेल परिसर में 7 करोड़ रुपये की लागत से हॉकी का स्टेडियम बन रहा है. खिलाड़ियों के हक में ये अच्छी बात है लेकिन समस्या स्टेडियम की दिशा को लेकर है. इस नए स्टेडियम की दिशा पूर्व -पश्चिम है. जिसका मतलब है कि दिन और शाम को सूरज की सीधी रोशनी से खिलाड़ियों को न सिर्फ दिक्कत आएगी बल्कि उन्हें चोट भी लग सकती है.