Hingot War : Indore के Gautampura में आज होगा हिंगोट युद्ध, बरसेंगे आग के गोले

  • 6:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

दीपावली के दूसरे दिन इंदौर से 40-50 किलोमीटर दूर स्थित गौतमपुरा कस्बे में एक बार फिर आस्था, परंपरा और जोखिम का अनोखा संगम देखने को मिला. यहां सदियों पुरानी परंपरा हिंगोट युद्ध (Hingot War) का आयोजन हुआ, जिसमें दो गांवों के युवक जलते हुए अग्निबाण एक-दूसरे पर फेंकते हैं. हजारों की भीड़ ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच इस खतरनाक लेकिन रोमांचकारी परंपरा की साक्षी बनी. हर साल की तरह इस बार भी गौतमपुरा के तुर्रा और रूणजी के कलंगी दल मैदान में आमने-सामने उतरे. युद्ध की शुरुआत देवनारायण मंदिर के दर्शन के बाद हुई, जहां दोनों दल निशान लिए पहुंचे. शाम को जैसे ही पहला हिंगोट हवा में लहराया, मैदान में आग और बारूद का तांडव शुरू हो गया. 

संबंधित वीडियो