Hemant Soni Missing: Engineer Hemant Soni Rishikesh से लापता, CM Mohan ने लिया संज्ञान | Breaking

  • 4:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2025

 

 

Hemant Soni Madhya Pradesh: “मुख्‍यमंत्री जी! प्‍लीज मेरी मदद करें. मेरा भतीजा 16 अक्‍टूबर 2025 को उत्तराखंड के ऋषिकेश गया था. रात को बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में ग‍िर गया. अब चार द‍िन बाद तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. ” यह पीड़ा मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी (Niwari) जिले के पृथ्वीपुर कस्बे के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी के पर‍िवार की है, जिसे उनके चाचा भरत सोनी ने एक वीडियो के माध्यम से साझा किया है. मध्‍य प्रदेश का हेमंत सोनी (Engineer Hemant Soni) उत्तराखंड में गंगा नदी (Ganga River) में समा गया है. वह अपने चचेरे भाई अम‍ित सोनी (Amit Soni) और दोस्‍त अक्षय सेठ के साथ ऋषिकेश (Rishikesh) घूमने के लिए 14 अक्‍टूबर को पृथ्वीपुर स्थित अपने घर से न‍िकला था. 15 अक्‍टूबर को दिल्ली होते हुए पहले हरिद्वार पहुंचे और वहां एक दिन रुकने के बाद 16 अक्टूबर को ऋषिकेश चले गए.

संबंधित वीडियो