Helicopter Bride: छतरपुर जिले में मंगलवार को शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल हेलिकॉप्टर से पहुंची. राजपूत परिवार की बहू हिमांशी जब हेलिकॉप्टर पर सवार होकर दूल्हे के साथ ससुराल पहुंची तो पूरे गांव ने जोशों-खरोश से बहू का स्वागत किया गया. ससुराल में बहू को अनोखे अंदाज में एंट्री के लिए उसके ससुर ने यह खास इंतजाम किया था.