Dindori Floods: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है. वहीं, डिंडौरी जिले में भी पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. नर्मदा समेत कई नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, डिंडोरी-मंडला और डिंडोरी-अमरपुर मार्ग पानी भर जाने के कारण पूरी तरह बंद है. जिसके कारण तीन दर्जन से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.