मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश का (Rain in Madhya Pradesh) दौर शुरू हो गया है. गुरुवार, 22 अगस्त को प्रदेश की राजधानी भोपाल, टीकमगढ़, नर्मदापुरम और रायसेन समेत 16 जिलों में तेज बारिश हई. भोपाल में बीते दोपहर रुक-रुककर बारिश हुई, जबकि देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार, 23 अगस्त को प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (MP Rain Alert) जारी किया है.