जशपुर में भूस्खलन के चलते लोगों को नुकसान हुआ है... भूस्खलन के चलते तीन किसानों की जमीन कुएं और सड़के बर्बाद हो गई है और इसके साथ ही आवागमन भी ठप हो गया है... ग्रामीणों और प्रभावित किसानों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है... उनका कहना है की जल्द मदद नहीं मिली तो उनकी जीविका पर संकट और गहरा जाएगा... देखिए पूरी रिपोर्ट.