Hathras Satsang Accident: अस्पतालों (Hospitals) में पड़े शव, बाहर बिलखते परिजन और सत्संग स्थल पर बिखरे पड़े जूते-चप्पल. हाथरस भगदड़ कांड (Hathras stampede incident) की इससे भयावह तस्वीर और क्या होगी. भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में मंगलवार को मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 हो गई है. अब भी 19 शवों की पहचान नहीं हो पाई है. हाथरस में चारों ओर चीख-पुकार मची है. अस्पताल में लोग अपनों की तलाश कर रहे हैं. कुछ अपनों के शव से लिपट कर रो रहे हैं. कोई बाबा को कोस रहा है तो कोई अपनी किस्मत को. हाथरस में हर तरफ मातम का माहौल है. पुलिस भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को पकड़ने में जुटी है. वहीं, सीएम योगी हाथरस आ चुके हैं.यहां वह घायलों से अस्पताल में मिल रहे हैं. कुछ देर में मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे. हाथरस जिले के सिकंदराराऊ इलाके में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में एफआईआर दर्ज भी हो चुकी है. दिलचस्प बात है कि इस एफआईआर में भोले बाबा का नाम ही नहीं है. NDTV के कई रिपोर्टर हाथरस में कैंप कर रहे हैं. एक-एक करके आपको उनकी रिपोर्ट दिखाते हैं.