Harda Water Tax Hike: 75 रुपए महीने से बढ़ाकर किया 200 रुपए, Congress ने जताया विरोध

  • 4:13
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2025

Harda Water Tax Increased: 2004 से 75 रुपए मासिक जलकर चुका रहे उपभोक्ताओं को अब 300 रुपए देने पड़ सकते हैं! नगर पालिका ने खर्चों का हवाला देते हुए जलकर में भारी वृद्धि का प्रस्ताव रखा है. अधिकारियों का दावा है कि एक घर तक पानी पहुंचाने में 524 रुपए का खर्च आता है. क्या यह वृद्धि जायज है या जनता पर बेवजह का बोझ? कांग्रेस पार्षदों अहद खान, अक्षय उपरीत और नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है. जानिए क्या है पूरा मामला और इसके क्या होंगे परिणाम. अपनी राय कमेंट्स में ज़रूर बताएं! 

संबंधित वीडियो