मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से पांच लोगों को पद्मश्री सम्मान मिला है. इनमें कला के क्षेत्र में भोपाल (Bhopal) के रहने वाले आर्ट डिजाइनर और भारत भवन के रूपांकर विभाग के निदेशक हरचंदन सिंह भट्टी (Harchandan Singh Bhatti) को दिया गया है. भट्टी से NDTV की टीम ने बात की. उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. 65 साल के हरचंदन सिंह भट्टी 25 साल से भोपाल में किराये के मकान में रहते हैं. उन्होंने बताया कि जब से वह भोपाल आएं, उनका बहुत अच्छा सफर रहा. भारत भवन के न्यास में सदस्य जे स्वामीनाथ का बहुत बड़ा योगदान रहा.