Gwalior News :कांग्रेस की हार के बाद इस नेता ने क्यों किया अपना मूंह काला ?

  • 1:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2023

MP Election Result 2023: कांग्रेस नेता (Congress Leader) फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) ने घोेषणा की थी कि वो राजभवन के सामने अपना मूंह काला करेंगे इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है. अब कांग्रेस के नेता फूल सिंह के समर्थन में दिख करहे है. ग्वालियर में भी एक युवा नेता ने अपना मूंह काला करते हुए कहा कि बरैया जी की बात का सम्मान हो गया है. और उन्हें अपना मूंह काला करना की जरूरत नही है.

संबंधित वीडियो