Gwalior News : 6 साल में ही Super Specialty Hospital हुआ 'Super Flop' ! जानें मामला

  • 3:30
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2025

ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जेएएच अस्पताल परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 6 सालों में ही 'सुपर फ्लॉप' हो गया है. 2018 में 164 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब मरीज से लेकर स्टाफ सब डरे-सहमे हुए हैं. इसका कारण हैं यहां आये दिन वार्ड में फॉल्स सीलिंग का गिरना... इतना ही अस्पताल में लगाए गए लिफ्ट भी अब खराब हो चुकी है. 

संबंधित वीडियो