Gwalior News : Salfhas Gas से दूसरी मौत! बेटे के बाद बेटी ने भी तोड़ा दम, Parents गंभीर

  • 3:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2025

ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में कीटनाशक से निकली जहरीली गैस की चपेट में आई एक और मासूम की मौत हो गई. रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान 13 साल की छाया ने दम तोड़ दिया. इससे पहले सोमवार को तीन साल के उसके भाई वैभव की मौत हो गई. दोनों बच्चों के माता पिता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. यह हादसा ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जडेरुआ इलाके में सेनापति गार्डन के पास स्थित एक मकान में हुआ था. जहां सतेंद्र शर्मा अपनी पत्नी रजनी, बेटी कल्लो और बेटे वैभव के साथ किराए पर रहते थे. उनके घर में गेंहू रखे थे, जिनमें घुन हो गए थे. इन गेहूं में कीटनाशक सल्फास भी रखा था. जिस पर पानी का छिड़काव रखने से जहरीली गैस बनना शुरू हुई और फिर सभी उसकी चपेट में आकर बेसुध हो गए. जानकारी लगने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

संबंधित वीडियो