ग्वालियर में शुरू हुए महापौर खेल महोत्सव में कबड्डी का मैच अखाड़े में तब्दील हो गया. स्थानीय फूलबाग मैदान पर चल रहे मैच में खिलाड़ी और रेफरियों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि कबड्डी के मैच के दौरान जमकर कुर्सियां चल गईं. ग्वालियर की टीम और दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों से मारपीट भी की. झगड़ा तब शुरू हुआ जब इंदौर के एक खिलाड़ी ने रेफरी को चांटा मार दिया. इसके बाद वहां मारपीट, हाथापाई शुरू हो गई. दर्शक भी कुर्सियां फेंकने लगे.