मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में लगातार हो रही विद्युत कटौती की शिकायतों से परेशान ऊर्जा मंत्री मंगलवार की रात को खुद एक्शन में नजर आए. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर देर रात अचानक अपने इलाके में औचक निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े और लोगों से मिले तो उनके सामने की बिजली आपूर्ति की हालत की पोल खुल गई. इनको इलाकों में चार-चार घंटे से लाइट नहीं मिली. ऊर्जा मंत्री ने एक जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया.