Gwalior News : Bsc की Examination में B.com का Paper, Students ने बताया तो मच गया हड़कंप

  • 3:05
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

अपनी अजीबोगरीब कारनामों के लिए आए दिन चर्चित रहने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज, मुरार में पढ़ने वालीं बीएससी सेकंड ईयर की लगभग 300 छात्राएं फाउंडेशन के पेपर में फेल हो गई थीं. फेल छात्राओं ने बीते सप्ताह विश्वविद्यालय में हंगामा किया तो विश्वविद्यालय की सच्चाई 'सामने आई. दरअसल, बीएससी सेकंड ईयर की इन छात्राओं को बीकॉम फाउंडेशन का पेपर बांट दिया गया था, जबकि बाद में उनकी ओएमआर शीट की जांच बीएससी की आंसर की से कर कर दी गई.

संबंधित वीडियो