अपनी अजीबोगरीब कारनामों के लिए आए दिन चर्चित रहने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज, मुरार में पढ़ने वालीं बीएससी सेकंड ईयर की लगभग 300 छात्राएं फाउंडेशन के पेपर में फेल हो गई थीं. फेल छात्राओं ने बीते सप्ताह विश्वविद्यालय में हंगामा किया तो विश्वविद्यालय की सच्चाई 'सामने आई. दरअसल, बीएससी सेकंड ईयर की इन छात्राओं को बीकॉम फाउंडेशन का पेपर बांट दिया गया था, जबकि बाद में उनकी ओएमआर शीट की जांच बीएससी की आंसर की से कर कर दी गई.