ग्वालियर (Gwalior) में एक अनोखा नाश्ता भंडार है, जहां स्वाद के साथ-साथ कहानी भी लाजवाब है। 'गूंगा बहरा नाश्ता भंडार' नाम की इस दुकान में काम करने वाले सभी लोग, संचालक को छोड़कर, बोल और सुन नहीं सकते। फिर भी, वे पूरी लगन और ईमानदारी से काम करते हैं। यह दुकान 15 साल पुरानी है और पांच परिवारों का सहारा है। यह दुकान इस बात का प्रमाण है कि अगर हौसला बुलंद हो तो कमियां भी खूबियां बन जाती हैं.