GWALIOR GUNGA BAHRA NASHTA BHANDAR: अनोखा नाश्ता, स्टार्टअप की गजब कहानी

  • 2:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2024

 

ग्वालियर (Gwalior) में एक अनोखा नाश्ता भंडार है, जहां स्वाद के साथ-साथ कहानी भी लाजवाब है। 'गूंगा बहरा नाश्ता भंडार' नाम की इस दुकान में काम करने वाले सभी लोग, संचालक को छोड़कर, बोल और सुन नहीं सकते। फिर भी, वे पूरी लगन और ईमानदारी से काम करते हैं। यह दुकान 15 साल पुरानी है और पांच परिवारों का सहारा है। यह दुकान इस बात का प्रमाण है कि अगर हौसला बुलंद हो तो कमियां भी खूबियां बन जाती हैं.

संबंधित वीडियो