साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बनाने मे लगे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का ताजा मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने इस बार SAF के हेड कॉन्स्टेबल पुलिसकर्मी को लगभग पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा. बदमाशों ने उसे मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) का डर दिखाकर लाखों रुपये ट्रांसफर करने के लिए पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किया. इसी स्थिति में पुलिसकर्मी रीवा से ग्वालियर आया और ठगों को रुपये देने के लिए बैंक से लोन लेने जा रहा था. लेकिन, पड़ोसी और परिजनों और बेटे की सूझबूझ से वह बच गया. बेटे ने उसे साइबर सेल पहुंचाया, जहां इस फ्रॉड से उसे बचाकर डिजिटल अरेस्ट से मुक्त कराया गया. रीवा में SAF की सेकंड बटालियन में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल रामशरण जाटव ग्वालियर के बड़ागांव क्षेत्र के रहने वाले हैं.