Gwalior Crime News: ग्वालियर के एक ढाबे में दस हज़ार की नौकरी करने वाला रसोइया, अचानक से करोड़ों के खेल में घिर गया. एक ऐसे नोटिस ने उसके दरवाज़े पर दस्तक दी, जिसने उसकी नींद ही नहीं, उसकी पहचान तक छीन ली. आयकर विभाग का दावा था कि उसके खाते से 46 करोड़ का लेन-देन हुआ है. सवाल ये कि जिस आदमी की सालाना आमदनी तीन लाख भी नहीं, वो अचानक करोड़ों का कारोबारी कैसे बन गया? ये कहानी किसी क्राइम थ्रिलर की पटकथा जैसी है. फर्क सिर्फ़ इतना है कि इसका नायक एक बेबस रसोइया है, और खलनायक वही सिस्टम है, जिस पर हम भरोसा करते हैं. #breakingnews #gwaliornews #gwalior #crimenews #mpnews #madhyapradesh #incometaxraids