Gwalior Child Kidnaping: 'रस्सी से बांधा, कंबल में लपेटा',बच्चे ने बताया किडनैपिंग का पूरा सच। Viral

  • 5:55
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2025

Gwalior Child Kidnaping : ढोल नगाड़े बज रहे हैं, पुष्प वर्षा की जा रही है. लोगों के चेहरे पर खुशी है. वहीं, परिजनों के चेहरे खिले हुए हैं. क्योंकि ग्वालियर में सीपी कॉलोनी से मां के हाथों से छीनकर अगवा किए गए छह साल के मासूम शिवाय गुप्ता को पुलिस टीम ने सकुशल घर पहुंचा दिया है. केवल 14 घंटे के अंदर. मामला सामने आने के बाद पूरे ग्वालियर में हड़कंप मच गया था. आखिर दिन दहाड़े भला चलती सड़क पर कोई कैसे मां के हाथों से उसके मासूम को छीनकर अगवा कर सकता है. बीती देर रात शिवाय को घर लाया गया. 

संबंधित वीडियो