Blast In Gwalior: ग्वालियर के भिंड रोड (Bhind Road) पर स्थित एक सात मंजिला लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर बने प्लॉट नंबर L-7 के फ्लैट में देर रात एक ब्लास्ट हुआ. यह फ्लैट रंजन जाट नाम के व्यक्ति का है. जिस समय फ्लैट में ब्लास्ट हुआ, रंजन जाट और उनकी पत्नी घर में ही मौजूद थे. दोनों ही इस ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हो गए.