MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार गाय के गोबर से CNG बनाई जाएगी. ग्वालियर (Gwalior) में पहली ऐसी बायो CNG बनाने वाली यूनिट शुरू होने जा रही है, जहां गाय के गोबर से बायो सीएनजी बनाई जाएगी. इससे तैयार गैस से ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Nagar Nigam) के वाहन तो चलेंगे ही, साथ ही इसे आम लोगों के उपयोग के लिए भी प्रदान कराने की योजना है. शहर की लाल टिपारा (Laal Tipara) गौशाला में तैयार किए गए इस बायो सीएनजी प्लांट (Bio CNG Plant) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो अक्टूवर को वर्चुअली करेंगे. बता दें कि लाल टिपारा गौशाला प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है. इस योजना के लिए इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन फंड खर्च करेगी.