Gwalior Ambedkar Statue Controversy: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 15 अक्टूबर यानी बुधवार को बंद रखने का फैसला लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है. यह आदेश 12वीं तक के सभी स्कूल और सभी बोर्ड पर लागू रहेंगे. कलेक्टर ने यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब कुछ संगठनों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन की चेतावनी दी गई. इस वजह से बच्चों की सुरक्षा और असुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है. #gwaliornews #ambedkarstatue #madhyapradeshnews #GwaliorControversy #AmbedkarStatueRow #Section163 #gwaliorhighcourt #mppolitics #breakingnewsmp #castepolitics #StatueProtest #madhyapradesh