इंदौर (Indore) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के खंडवा (Khandwa) रोड स्तिथ तक्षशिला परिसर में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यह बात कही. गुरु पूर्णिमा का बहुत महत्व है लेकिन आज हम उसे भूल चुके हैं।. हमारे बीच में आज शिक्षक दिवस मनाया जाता है लेकिन गुरु पूर्णिमा नहीं मनाया जाता। शिक्षक का अपना महत्व है लेकिन गुरु का महत्व भी पता होना चाहिए। स्वामी विवेकानंद कॉलेज में शिक्षकों से पढ़े लेकिन गुरु के रूप में रामकृष्ण परमहंस ने उन्हें जीवन की नई दिशा दी। शिक्षक हमें पाठ्यक्रम पढ़ाता है लेकिन गुरु हमें जीवन के अंत तक राह दिखाता है.