Guna Crime News : Father ने बेटी की नर्क की जिंदगी, बेटे ने दिया साथ, छह साल तक Room में रखा बंद

  • 2:45
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में एक हैरत अंगेज मामला सामने आया है. घर में छह साल से कमरे में बंधक बनी एक युवती को पुलिस और समाजसेवी संस्था ने छुड़ाया है. लड़की को उसके पिता और भाई ने ही बंधक बनाकर रखा था. लड़की की शारीरिक हालात खराब है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूख-प्यास से पीड़ित युवती के कमरे में जब पुलिस पहुंची तो सबसे पहले उसने कहा, "भूख लगी है कुछ खाने को दे दो." पुलिस उसकी हालत देख हैरान रह गई. कमरे से बदबू आ रही थी और गंदगी के बीच हड्डियों के ढांचे की तरह लेटी हुई थी.

संबंधित वीडियो